Breaking News

स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024' के तहत उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने समाहरणालय परिसर की सफाई के लिए श्रमदान दिया Under 'Swachhata Hi Seva Abhiyan-2024', DDC and other officials donated their labor for cleaning the Collectorate premises

सरायकेला : 'स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024' के तहत समाहरणालय परिसर सरायकेला में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति की उपस्थिति में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न कार्यालयों, प्रखंड कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों एवं पार्क समेत विभिन्न स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान  उप विकास आयुक्त समेत जिले के पदाधिकारियों एवं समाहरणालाय के कर्मियों ने श्रमदान देकर समाहरणालय भवन परिसर की सफाई किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि अपने घर एवं आस-पड़ोस की साफ-सफाई करना हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। अपने घर एवं आस-पड़ोस को साफ व स्वच्छ रख कर हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की टीम ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अभियान चला रही है। परंतु यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब हम अपने घर में  जैविक कचरा एवं प्लास्टिक को अलग-अलग डस्टबिन में रखें। ऐसा कर हम जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरे को मिक्स होने से रोक सकते हैं। जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरा को अलग-अलग जमा करने से जैविक कचरा से कम्पोस्ट बनाने और प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने मौक़े पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा स्वच्छता के प्रति अन्य लोगो को भी प्रेरित करने का शपथ ग्रहण कराया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close