कांड्रा : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के रापचा गांव स्थित सामुदायिक भवन में आसड़ा संस्था की ओर से सिंज दिसोम जुग रिन जुवान, झारखंड स्वयंसेवी संस्थान और ओल इतुन आसरा सालडीह के सहयोग से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित एक छोटे से मेले में दीवार पर विभिन्न विषयों पर आधारित स्लोगंस की प्रर्दशनी लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी का स्थानीय बच्चों, युवाओं और अतिथियों ने अवलोकन किया। इसमे सामाजिक मुद्दों पर आधारित विशेष कुछ पंक्तियां संस्था के जागरण मुर्मू ने पढ़कर लोगों को सुनाई और उनकी सहमति और असहमति पर राय ली। मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कृषक महासभा के प्रमुख सोखेन हेम्ब्रम ने कहा कि हमें खुशी इस बात की है कि आज युवाओं से संबंधित विचारों का मेला आयोजित किया गया है। इससे युवा पीढ़ी निश्चित रूप से प्रेरित होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेती के लिए भी प्रेरित करने की जरूरत है। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी जवाहरलाल महाली ने कहा कि आज के युवा समाज और देश के भविष्य हैं। उनको सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। संताली फिल्म अभिनेता और निर्देशक सुरेन्द्र टुडू ने कहा कि युवा समाज का कर्णधार होता है। चकाचौंध की इस दुनिया में कला और संस्कृति को बचाए रखने के लिए युवाओं की भूमिका अहम है। नेशनल मार्शल आर्ट कोच राकेश महतो ने कहा कि युवाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए। मौके पर उपस्थित सामाजिक संस्था अस्तित्व की संस्थापक मीरा तिवारी ने कहा कि समाज और देश में बदलाव लाने के लिए महिलाओं को आगे आने की जरूरत है। संताली लेखक प्रेमचन्द्र मार्डी, असीत महतो और कई अन्य लोगों ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह का संचालन संस्था के युवा सदस्य अजय बेसरा ने किया। इसका समापन सामूहिक नृत्य के साथ हुआ। इस मौके पर संस्था के कई सदस्य व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments