◆विधायक सुखराम उरांव की पहल पर सांसद जोबा माझी ने डीआरएम से दूरभाष पर की वार्ता, कहा सबसे पुराना और महत्वपूर्ण मार्ग को नहीं करें बंद
चक्रधरपुर : रेलवे द्वारा भारत भवन चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग को बंद करने की योजना पर सांसद जोबा माझी और विधायक सुखराम उरांव ने कड़ा विरोध जताया है। शहरवासियों की मांग पर मंगलवार को विधायक सुखराम उरांव इसी मुद्दे को लेकर सांसद जोबा माझी से उनके आवास पर मिले। दोनों नेताओं ने मामले पर गंभीर चर्चा की। जिसके बाद सांसद जोबा माझी ने दुरभाष पर चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक अरूण जातोह राठौड़ से वार्ता की। वार्ता के क्रम में सांसद ने डीआरएम से दो टूक कहा कि यह मार्ग सबसे पुराना और महत्वपूर्ण है। इसे किसी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे। सांसद ने डीआरएम से कहा मार्ग बंद करने का आदेश अगर किसी वरीय अधिकारी ने दिया है तो बताएं, हम उनसे बात करेंगे। सांसद के कड़े रूख को देखते हुए डीआरएम ने मार्ग नहीं बंद करने का आश्वासन दिया। वहीं डीआरएम से वार्ता के बाद सुखराम उरांव भारत भवन चौक पहुंचे और मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान आम लोगों से मुलाकात करते हुए विधायक ने बताया कि इस मुद्दे पर वह और सांसद एकजुट है। रेलवे तानाशाही रवैया अपनाते हुए आम लोगों को परेशान करेगा तो उन्हें कड़ा विरोध का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि भारत भवन चौक से आम लोग न केवल रेलवे स्टेशन जाते है, बल्कि मरीज रेलवे अस्पताल और बच्चे भी स्कूल जाते है। रोजाना हजारों लोग इसी मार्ग का उपयोग करते है। पिछले दिनों जैसे ही लोगों को इस मार्ग को बंद करने की योजना के बारे में पता चला तो लोग विरोध जताने लगे।
0 Comments