आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में आदित्यपुर स्थित एलएफ-6 कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के तीनों विधानसभा सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी दिए जाने की मांग हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर अंबुज कुमार ने कहा कि जिले में बूथ स्तर तक पार्टी की पहुंच है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ने के बाद इस सीट पर कांग्रेस पार्टी की स्वाभाविक दावेदारी बनती है। लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस सांसद ने पार्टी छोड़ी थी तब पार्टी ने झामुमो को लोकसभा सीट सौप दिया था। अब झामुमो को इस सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ देना चाहिए। बैठक में पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को सामूहिक बधाई प्रदान करते हुए जिला आगमन हेतु निमंत्रण दिए जाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि संवाद आपके साथ कार्यक्रम के तहत शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिले में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राहुल यादव, प्रदेश सचिव गोपाल प्रसाद, खिरोद सरदार, छोटे लाल तिवारी, रामाशंकर पाण्डेय, गम्भीर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, जमील अशरफ, बाबैन डाक्टर नौशाद, मुबारक मोमिन, कृष्णा टुडू, अरुण पांडेय, मुन्ना सिंह, सत्य प्रकाश, अर्जुन प्रधान, रमेश ठाकुर, राजू लोहार, रामविचार राय, राकेश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार वत्स, उज्ज्वल पांडेय, प्रवीण कुमार, दीपू ठाकुर आदि उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments