Breaking News

राजनीति से सन्यास नहीं, अलग पार्टी बनाऊंगा- चम्पाई सोरेन Not retiring from politics, will form a separate party - Champai Soren

सरायकेला : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार को कोलकाता से लौटने के बाद बुधवार को अपने गांव जिलिंगगोड़ा और महुलडीह में कार्यकर्ताओं और समर्थकों संग वर्तमान हालात पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया। इसी क्रम में उन्होंने झिलिंगगोड़ा में एक सभा को भी संबोधित किया। यहां भारी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता से लौटने के बाद उनकी बहुत से लोगों से बातचीत हुई। उसके बाद यह फैसला लिया है कि वे राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे और अपना अलग पार्टी बनाएंगे। कहा कि अगर कोई साथी मिला तो उसके साथ भी आगे बढ़ेंगे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने चंपाई सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और  कहा कि 'दादा आप आगे बढ़ें, हम आपके साथ हैं'। इस दौरान लोगों ने झारखंड टाईगर जिंदाबाद के नारे भी  लगाए। चम्पाई सोरेन ने कहा कि अब उन्होंने तय कर लिया है कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे। अगर आदिवासियों और दलितों के हित की बात करने वाला कोई साथी मिलेगा, तो उनके साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि जब मैं कुछ भी नहीं था, तब भी यहां के मजदूरों के हक में आवाज बुलंद करता था, उनकी लड़ाई लड़ता था। आगे भी उनके लिए संघर्ष जारी रहेगा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close