गम्हरिया : विश्व हिंदू परिषद के सरायकेला- खरसावां जिला कमेटी की एक बैठक गम्हरिया स्थित होटल पारस हाईट में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू चौधरी ने किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए कई सदस्यों को नई जिम्मेवारी सौंपी गई।
इस दौरान आकाश दास को विद्यार्थी परिषद का जिला प्रमुख, संजय कुमार चौधरी को जिला मंत्री, काशी नाथ को जिला धर्म प्रसार प्रमुख, अमरजीत सिंह को बजरंग दल जिला सह संयोजक, अजय मंडल को बलोपासन जिला प्रमुख, सुधीर सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप में झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री देवी सिंह, झारखंड प्रदेश बजरंग दल सह संयोजक जनार्दन पांडे, भगवान सिंह, अवतार सिंह, अजय कुमार, करण, अनिल कुमार, राजेंद्र, शीतल, मिथिलेश महतो, उमाकांत, मनीष, जसविन्दर सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments