◆ फुटबॉल प्रतियोगिता में पृथ्वी हाउस और क्रिकेट में शिक्षक समूह बने विजेता
गम्हरिया : टिस्को कॉम्प्लेक्स कॉलोनी गम्हरिया स्थित विद्या ज्योति विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच इंटर हाउस फुटबॉल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य सुनील झा ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मैत्री की भावना के साथ खेलते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत करने की सलाह दिया। प्रतियोगिता में अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर पृथ्वी हाउस की टीम विजेता बनी जबकि अग्नि हाउस की टीम उपविजेता रही।इस दौरान छात्रों और शिक्षकों के बीच भी क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें शिक्षक समूह विजेता रहे। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य आनंद कुमार सिंह, खेल शिक्षिका आशा दास, करमू मंडल, जगदीश जी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments