Breaking News

गम्हरिया के रपचा फुटबॉल मैदान में सीएम हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत आयोजित कोल्हान स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारम्भ CM Hemant Soren inaugurated the Kolhan level program organized under the Chief Minister Maiyan Samman Yojana at Rapcha Football Ground in Gamharia

कोल्हान के 5.73 लाख लाभुकों के खाता में किया 57.38 करोड़ सम्मान राशि हस्तांतरित
सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रपचा फुटबॉल मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत आयोजित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने उंक्त योजना के तीनों जिलों की चयनित 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के खाते में 57 करोड़ 38 लाख 99 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की। गौरतलब है कि तीनों जिलों में इस योजना के अबतक 5 लाख 73 हजार 899 लाभुक चिन्हित किए गए हैं। इस योजना के पहले चरण में पूर्वी सिंहभूम जिले से 2 लाख 47 हजार 728 लाभुकों को 24 करोड़ 77 लाख 28 हजार रुपए, पश्चिमी सिंहभूम जिले से 1 लाख 82 हजार 336 लाभुकों को 18 करोड़ 23 लाख 36 हजार रुपए और सरायकेला-खरसांवा जिला के 1 लाख 43 हजार 835 लाभुकों को 14 करोड़ 38 लाख 35 हजार रुपए के पहली किस्त की राशि हस्तांतरित की गई। इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री बन्ना गुप्ता, बेबी देवी, सत्यानंद भोक्ता, सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, ईचागढ़ विधायक  सविता महतो, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती भी मौजूद रहे।

इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना को झारखंडी महिलाओं के लिए वरदान बताया। इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमने राज्य से डबल इंजन की सरकार को छीनकर सरकार बनाई। वर्ष 2019 में सरकार बनते ही राज्य की जनता ने कोरोना त्रासदी के दौर को झेला। उस दौर में हमारी सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी। सीमित संसाधनों के बीच हमारी सरकार ने राज्य की जनता को बचाने का काम किया। लाखों नौकरियां चली गई, पूरा देश त्राहिमाम कर रही थी, मगर हमारी सरकार ने देश के कोने-कोने में फैले झारखंडी मजदूरों को हवाई जहाज से लाने का काम किया। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने देश की जनता को सपना दिखाया था कि हवाई चप्पल वालों को भी हवाई जहाज से घुमाया जाएगा। किन्तु, उनके कार्यकाल में कोरोना के दौर में देश में भुखमरी की स्थिति आ गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पिछले पांच महीने से राज्य को अशांत करने के लिए असम और छत्तीसगढ़ से नेताओं को बुलाकर साजिश रच रही है। यहां घुसपैठ के मुद्दे को हवा देकर साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ रही है। हमारी सरकार बनते ही हर घंटे उसे गिराने में जुटी रही। धनबल और सरकारी एजेंसियों के बल पर चुनी हुई सरकारों को अशांत करने में जुटी रहती है।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन करके दिखा दिया कि हमारी सरकार आदिवासियों की हितैषी है, भाजस नहीं। भाजपा के नेता तो विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देने की भी जोहमत नहीं जुटा पाते। हमारी सरकार गांव-गांव सरकारी पदाधिकारियों को भेजकर उनकी समस्याओं को सुलझाने का काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि राज्य की पिछली डबल इंजन की सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में मात्र 15 लाख लोगों को पेंशन देने का काम किया, लेकिन हमारे गठबंधन की सरकार ने मात्र साढ़े चार साल में 40 लाख लोगों को पेंशन देने का काम किया है। खासकर महिलाओं के लिए हमारी सरकार ने जन्म से लेकर जीवन के अंतिम क्षण तक भरण-पोषण तक की योजना चला रही है। "झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के जरिए राज्य की सभी महिलाएं खुशहाल होने जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि फिर हमारी सरकार सत्ता में आई तो राज्य के हर परिवार को एक लाख रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। ऐसा पिछली किसी भी सरकार ने नहीं किया। उन्हें तो केवल हिंदू-मुस्लिम करना है। बेरोजगारी भत्ता को लेकर उठते सवाल पर मुख्यमंत्री ने मंच से विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जाकर ब्लॉक में पता करें कि राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है या नहीं। विपक्ष के लोग तरह-तरह के षडयंत्र और साजिश रच कर सरकार को परेशान कर रही है। आजकल नया नेता और नया कैंडिडेट कैसे-कैसे रोटी सेंक रहे हैं, यह राज्य की जनता देख रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से जब नहीं सफल हो पाते हैं तो तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सरकार को परेशान किया जा रहा है। वीर शहीद सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो, पोटो हो के वंशज हर जुल्म और सितम को सहने के लिए तैयार है। हमारे राज्य से देश का खजाना चलता है। हमारी सरकार बनने के बाद हमने केंद्र से अपना हक 1. 26 हजार करोड़ की मांग की तो हमें जेल में डाल दिया गया। लेकिन हम झारखंडी अपना हक और अधिकार लेना जानते हैं। आने वाले समय में यहां के खनिज संपदा निकालने कंपनियों से सारा हिसाब लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है, इसका कानून बना दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने जा रही है। इससे पूर्व कार्यक्रम को विधायक दशरथ गोराई, मंत्री बेबी सिंह, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी सम्बोधन किया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close