Breaking News

ऑटो और बाइक की टक्कर में गम्हरिया की सीडीपीओ के साथ दो अन्य महिलाकर्मी घायल CDPO of Gamharia along with two other women workers injured in collision between auto and bike

गम्हरिया : टाटा-कांड्रा मार्ग पर गम्हरिया के टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप रविवार को ऑटो और बाइक के बीच हुई टक्कर में गम्हरिया की सीडीपीओ सुरुचि प्रसाद, सुपरवाइजर राधा देवी समेत एक अन्य महिला घायल हो गई। इस घटना में बाइक सवार को भी चोटें आई। मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद सोनू सिंह की मदद से सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीडीपीओ सुरुचि प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया गया। बताया जाता है कि उक्त घटना में सीडीपीओ के दोनों हाथ टूट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीडीपीओ झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के काम से कार्यालय जा रही थी। इसी दौरान यह घटना घटी। बताया गया है कि सीडीपीओ सुरुचि प्रसाद, सुपरवाइजर राधा व अन्य एक महिला ऑटो में सवार होकर गम्हरिया की ओर जा रही थी। इसी क्रम में टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप एक बाइक के साथ ऑटो की टक्कर हो गई जिससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार सीडीपीओ, सुपरवाइजर व एक अन्य महिला यात्री के साथ बाइक सवार भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अदित्यपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद गम्हरिया के बीडीओ प्रवीण कुमार ने भी अपना वाहन घटनास्थल पर भिजवाया किन्तु उससे पहले ही सीडीपीओ को टीएमएच ले जाया जा चुका था।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close