सरायकेला : बीते बुधवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा लापता विमान और उसपर सवार पायलट को खोज में सफलता नहीं पाने के बाद गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर उसे ढूंढने हैदराबाद से नौसेना की 15 सदस्यीय टीम तड़के करीब 4:30 बजे चांडिल डैम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। उंक्त टीम द्वारा डैम में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के क्रम में नीमडीह प्रखंड के कल्याणपुर से मछुआरों ने एक शव बरामद किया। उंक्त शव की पहचान ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप दत्त के रूप में हुई। टीम ने उंक्त शव को बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया जिसे पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रेनी पायलट सुभ्रोदीप दत्त के शव को देखते ही उसके माता पिता समेत परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद नेवी की टीम लापता प्रशिक्षु विमान और दूसरे प्रशिक्षक पायलट कैप्टन जीत सत्तारू आनंद की खोज में जुट गई। अंततः दोपहर बाद प्रशिक्षक जीत सतारु का शव भी कल्याणपुर के पास से ही बरामद हुआ। दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। उसके बाद नेवी की रेस्क्यू टीम प्रशिक्षु विमान के मलबों को ढूंढने में जुट गई। हालांकि देर शाम तक विमान के मलबों का पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि सोनारी एयरपोर्ट से बीते 20 अगस्त की सुबह उड़ान भरने के कुछ देर बाद से ही उंक्त विमान का कोई पता नही चल सका है। सुबह से ही चांडिल डैम में नेवी की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन दिनभर जारी रहा।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments