Breaking News

कन्यादान और गौ दान के बराबर है रक्तदान- संजय सेठ Blood donation is equal to Kanyadaan and cow donation - Sanjay Seth

प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के शिविर में 820 यूनिट रक्त संग्रहित
आदित्यपुर : प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से रविवार को फ्रेंडशिप डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन आदित्यपुर के भगवती एन्क्लेव सामुदायिक भवन में किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मौजूद थे। उन्होंने शिविर का उद्घाटन स्व. प्रवीण सिंह के चित्र पर मार्ल्यापण कर और फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने शिविर का भी अवलोकन कर रक्तदाताओं से उनकी जानकारी ली। इसके पहले केंद्रीय मंत्री का स्वागत ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने गर्मजोशी से किया। इस मौके पर मंत्री संजय सेठ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की अहमियत जीवित रहते पता नहीं चलता है। उनके जाने के बाद उनका आभास होता है।।उन्होंने समाजसेवी स्व. प्रवीण सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि वे एक सक्सियत थे। इसका उदाहरण रक्तदान शिविर से पता चल रहा है। इस काम के लिए उन्होंने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के बारे में कहा कि वे अपने छोटे भाई के लिए अनुकरणीय काम कर रहे हैं। अरविंद सिंह अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने खुद 32 सालों तक रक्तदान किया है। रक्तदान करने से शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, बल्कि शरीर के शिथिल पड़े सेल्स में जान आ जाती है। 48 घंटे के भीतर शरीर में नई उर्जा का प्रवाह होता है।


कोरोनाकाल में रक्त के लिए तरस गए थे आम लोग- अरविंद सिंह
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह में कहा कि कोरोनाकाल को भुल नहीं सकते हैं। आम लोग रक्त और ऑक्सीजन के लिए तरस गए थे। तब ही रक्तदान शिविर लगाने का फैसला मैंने लिया था। रक्त के लिए लोग मर्माहत थे। उन्होंने कहा कि आज रक्तदान शिविर का लाभ एक लचर व्यक्ति को भी मिल रहा है। उन्होंने शिविर में मंत्री संजय सेठ के आने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी ने कहा कि रक्तदान में जमशेदपुर पूरे देश में नंबर वन है। सबसे ज्यादा लोग यहीं पर रक्तदान करते है। इसका कारण यह है कि यहां के लोग जागरूक हैं और रक्त की अहमियत को समझते हैं। समारोह के दौरान ही अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस शिविर के माध्यम से कुल 820 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर एके श्रीवास्तव, अर्का जैन के निदेशक अमित सिंह, सोना यूनिवर्सिटी के प्रभाकर सिंह, आरवीएस के भरत सिंह, इंडो डेनिस टूल रूम के एमडी दयाल, एनआइटी के डीन एसबी प्रसाद, गायत्री शिक्षा निकेतन के सत्यप्रकाश सुधांशु, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के हरेराम सिंह, शंभू सिंह, डॉ0 मृत्युंजय कुमार, गणेश माहली, रमेश हांसदा, होपना माहली, उपेंद्रनाथ सिंह सरदार आदि मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close