Breaking News

महिला इंटक की ओर से महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन Women workers conference organized by Mahila INTUC

जमशेदपुर : महिला इंटक की ओर से मानगो के गुलाबबाग कालोनी फेज दो में एक दिवसीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महिला इंटक की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नूरजहां खान वारसी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह उपस्थित थीं। सर्वप्रथम नूरजहाँ खान वारसी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर 60 महिला कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को साझा किया। इसके साथ ही कुछ घरेलू कामगार महिलाएं भी अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित थीं और उनसे भी जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव उषा सिंह ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि देविका सिंह ने कारखानों में होने वाले यौन उत्पीड़न की रिपोर्टिंग के तरीके, काम के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और उत्पादन बढ़ाने के फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी महिलाओं को यूनियन से जुड़ने की सलाह भी दी और बताया कि यूनियन महिला और महिला यूनियन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में आदित्यपुर लघु उद्योग से गम्हरिया की कई महिलाएं भी उपस्थित थीं। इन मौके पर प्रदेश पदाधिकारी रीता शर्मा, शबाना खान, हीना खान, पार्वती, जॉनी, ज्योति, उर्मिला, नुसरत, शबनम, मैरी प्रिया समेत काफि संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close