गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह मौजा में प्रस्तावित डिग्री महाविद्यालय निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण के संबंध में आपत्ति दाखिल करने के लिए गम्हरिया के अंचल अधिकारी द्वारा सूचना जारी किए जाने के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। गम्हरिया के अंचल अधिकारी को सौंपे गए उक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि बुरुडीह मौजा के खाता संख्या 154, प्लॉट संख्या 46 के पांच एकड़ पुरानी पड़ती जमीन पर डिग्री महाविद्यालय निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया है जो छात्र हित एवं जनहित में नेक कार्य है। इसके लिए क्षेत्र की जनता राज्य सरकार का आभार व्यक्त करती है। किंन्तु, प्रस्तावित स्थल गम्हरिया अंचल के अंतिम छोड़ पर स्थित है जिससे वहां आने जाने में छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बताया गया है कि प्रस्तावित कॉलेज टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क से करीब 10-12 किमी दूर है और वहां आवागमन की कोई सुविधा भी नहीं है। गम्हरिया अंचल के कई ऐसी पंचायतों के गांव है जिसकी दूरी 25 से 30 किमी होगी जिससे छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन लम्बी दूरी तय करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है जिस कारण कई छात्र-छात्राएं शिक्षा का लाभ लेने से बंचित हो जाएंगे। ग्रामीणों ने प्रस्तावित उक्त कॉलेज के निर्माण हेतु उपयुक्त जगह रपचा ग्राम बताया गया है जो मुख्य सड़क के किनारे स्थित है और वहां आवागमन की भी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। इस दौरान सोनाराम टुडू, सुरेश मुर्मू, रायसेन टुडू, बबलू हांसदा, मंगल मांझी, रतिलाल बेसरा, जमुना मुर्मू, सुकराम हांसदा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments