Breaking News

स्कूल जाने के लिए निकली कांड्रा की दो नाबालिग भटक कर पहुंची दिल्ली, थाना प्रभारी ने दिखाई तत्परता Two minors from Kandra, who had set out to go to school, strayed and reached Delhi, police station in-charge showed promptness

कांड्रा : स्कूल जाने के लिए बीते 13 जुलाई की सुबह घर से निकली दो नाबालिग बच्चियां भटक कर दिल्ली पहुंच गई।  इधर दिन भर बच्चियों को खोज कर परेशान अभिभावक शाम को कांड्रा थाना को इस बावत जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंजनी कुमार तत्काल मामले को गम्भीरता से लेते हुए सक्रिय हुए और अभिभावक के कथनानुसार चौका निवासी उनके रिश्तेदार के लड़के से पूछताछ की। इस दौरान वहां पहुंचे सब इंस्पेक्टर रामरेखा पासवान ने उसे उन बच्चियों के बावत कोई कॉल आने पर तुरंत इसकी सूचना थाना को देने का निर्देश दिया। अगले दिन 14 जुलाई को रात्रि करीब 11 बजे उस युवक द्वारा थाना को सूचना देते हुए बताया गया कि दोनों बच्चियां पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने सब इंस्पेक्टर रामरेखा पासवान को लड़कियों की बरामदगी हेतु आनन-फानन में  फ्लाइट से दिल्ली भेजा। वहां पहुंचकर सब इंस्पेक्टर राम रेखा पासवान ने दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो काफी खोजबीन के बाद दोनों नावालिग एक प्लेटफार्म पर देखी गई। तत्पश्चात, दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया। इसके बाद उन्होंने बाल कल्याण समिति, दिल्ली से संपर्क कर दोनों को स्थानीय एनजीओ में सुरक्षित रखवाया और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। इसके बाद उनके परिजन दिल्ली के लिए रवाना हुए और वहां अपनी बेटियों को सुरक्षित पाकर प्रसन्न हुए। बताया गया है कि दोनों बच्चियों के परिजन उसे लेकर बुधवार की रात्रि में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से टाटानगर के लिए रवाना होंगे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close