गम्हरिया : टाटा स्टील ग्रोथ शॉप, गम्हरिया में एथिक्स माह के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय एथिक्स मेला का आज समापन हुआ। इस मेला में टीजीएस कर्मचारी, भेंडर पार्टनर तथा उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण इलाकों के बच्चे सम्मिलित हुए। इस मेले में अलग-अलग के स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टाटा स्टील की चीफ एथिक्स काउंसलर सोनी सिंन्हा, टीजीएस महाप्रबंधक शरद कुमार शर्मा समेत अन्य अतिथियों द्वारा गुब्बारा उड़ाकर किया गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित चीफ कमर्शियल (इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट) चित्रा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि टीजीएस के इस कार्यक्रम में कर्मचारियों के साथ-साथ वेंडर पार्टनर को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है जो काबिले तारीफ है। इससे वे स्वंय को गौरवान्वित महसूस करते हैं। इस मेले के आयोजन से सभी को एथिक्स के बारे में बेहतर ढंग से जानकारी दी गई। चीफ एथिक्स काउंसलर सोनी सिंन्हा ने कहा कि इस तरह का सुंदर आयोजन टीजीएस को छोड़कर टाटा स्टील में कहीं भी नहीं हुआ है जो सीखने की बात है। इससे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यहां से जानकारी लेकर और भी स्थान पर इसे किर्यान्वित करने की जरूरत है। कार्यक्रम को टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, महामंत्री शिवलखन सिंह आदि ने भी संबोधित किया और आयोजन के लिए अमित राय को बधाई दी। इस दौरान करीब डेढ़ हजार लोगों को उंक्त कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस मौके पर
मैन्युफैक्चरिंग हेड पंचम टंग, डीईसी अमित राय, एचआर हेड दीपक वर्गीस, वरीय प्रबंधक (एडमिन) संजय कुमार सिंह, एरिया मैनेजर (सिक्योरिटी) अर्चना कुमारी त्रिपाठी तथा यूनियन की ओर से उपाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, संयुक्त सचिव नवीन कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, यूनियन सदस्य ओम प्रकाश पाठक, कौशल कुमार, रंजन कुमार, मिंटू पात्रा, प्रभुनाथ कर्ण समेत कंपनी के कई अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन अवध पांडे एवं स्वाति कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एथिक्स चैंपियन जया झा ने दिया।
0 Comments