Breaking News

आरएसबी ग्लोबल की ‘एक पहल’ कार्यक्रम ने सशक्तीकरण समारोह के साथ दूसरी वर्षगांठ मनाई RSB Global's 'Ek Pahal' program celebrates 2nd anniversary with empowerment event

गम्हरिया : आरएसबी ग्लोबल की 'एक पहल' कार्यक्रम द्वारा गौरवपूर्ण ढंग से अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाई गई। यह अग्रणी पहल आरएसबी के चेयरमैन आरके बेहरा और वाइस चेयरमैन एसके बेहरा के विजन के साथ शुरू हुआ जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और महिलाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ाना था। बताया गया है 1 'एक पहल' का उद्देश्य कंपनी और आस-पास के समुदाय में महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर बतौर अतिथि पद्मश्री पुरस्कार विजेता चामी मुर्मू, प्रसिद्ध मुक्केबाज अरुणा मिश्रा और इस वर्ष की यूपीएससी परीक्षा में पूरे भारत में 17वीं रैंक हासिल करने वाली स्वाति शर्मा उपस्थित थी। अतिथियों द्वारा अपने विचारों और उपलब्धियों से उपस्थित लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुश्री निर्मला बेहेरा के नेतृत्व में किया गया तथा इस पहल का समर्थन करने तथा सम्मान करने के लिए संगीता बेहेरा और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न संयंत्रों की 200 से अधिक महिला कर्मचारियों ने भाग लिया, जिन्होंने आरएसबी परिवार के भीतर महिलाओं की एकता और शक्ति का प्रदर्शन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में ग्रुप की मानव संसाधन की कार्यकारी निदेशक निर्मला बेहेरा ने कहा कि आरएसबी ग्लोबल में हम एकता की ताकत और महिलाओं की शक्ति में विश्वास करते हैं। दो वर्षों की छोटी सी अवधि में हमारी 'एक पहल' कार्यक्रम ने हमारी महिला कर्मचारियों और आसपास के समुदाय को सशक्त बनाने में उल्लेखनीय प्रगति की है। आज हमारे विशिष्ट अतिथियों की प्रेरक उपस्थिति एक समावेशी और सहायक वातावरण को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है, जहाँ हर महिला फल-फूल सके। कहा कि हम सशक्तिकरण और उत्कृष्टता की इस यात्रा को जारी रखने के लिए तत्पर हैं। इस कार्यक्रम में न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, बल्कि पूरे वर्ष आयोजित विभिन्न गतिविधियों और जागरूकता सत्रों के माध्यम से सामूहिक पहलों पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुति और भारतीय संस्कृति तथा महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने के लिए आरएसबी कर्मचारियों द्वारा एक नाटक का आयोजन किया गया। बताया कि 'एक पहल' कार्यक्रम चार आधारभूत स्तंभों - लर्निंग एंड डेवलपमेंट, सेफ्टी, हेल्थ एंड हाइजीन और कम्युनिटी सर्विस पर आधारित है, जिसमें प्रत्येक स्तंभ में वार्षिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए एक प्रतिनिधि होता है। 2023-24 के लिए स्तंभ लीडर्स अनीता गुप्ता, एथेना चक्रवर्ती और रचना कुमारी को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही, दीपाली दरेकर को रनर अप पुरस्कार तथा अमृता पाटिल को एक पहल वार्षिक पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन और समन्वय आरएसबी की अधिकारी जया सिंह, गजल भामरे और सपना सिंह व उनकी टीम द्वारा किया गया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close