गम्हरिया : जेवियर स्कूल गम्हरिया में चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। इसमे सर्वसम्मति से पिया दास को अध्यक्ष रामधन प्रधान को उपाध्यक्ष चयन किया गया जबकि सचिव के पद पर तमन्ना मंडल, सह सचिव पद पर तूफ़ान मंडल विजयी रही। वहीं, स्कूल के परेड कमांडर के रूप में आशुतोष कुमार भगत का चयन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के बैंड ग्रुप के धुन के साथ सभी निर्वाचित सदस्यों के मार्च पास्ट कर किया गया। के साथ हुई। तत्पश्चात,नव निर्वाचित सदस्यों को निवर्तमान विद्यार्थी परिषद के सदस्य साहित्य सिंह और श्रेया राज ने कार्यभार और दायित्व सौंपा। इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबस्टियन एस.जे उपस्थित थे। इस दौरान विद्यालय के चारों हाउस के कप्तान और उपकप्तान का चयन भी किया गया जिसमें जगुआर हाउस के कप्तान दक्ष सिंह व दुआ महतो और उप-कप्तान युवराज शुक्ला व अश्मिता कुमारी बनी। पैंथर हाउस के कप्तान विष्णु वर्धन दूबे व शिक्षा शर्मा, उप-कप्तान कुमार अंकुर व पूजा गुप्ता बने। चीता हाउस के कप्तान रवि रंजन सिंह व सत्यानंद राठौड़ तथा उप-कप्तान बैद्यनाथ सोरेन व प्रिया महतो को बनाया गया। इसी प्रकार, लेपर्ड हाउस के कप्तान के रूप में अरूप कुमार दास व दिव्यांशी मिश्रा तथा उप-कप्तान निखिल व पूजा हेंब्रम का चयन किया गया। प्रधानाचार्य ने परिषद के सभी सदस्यों को शपथ दिलाते हुए छात्रों को कहा कि आप इस संस्था के दर्पण हैं। आप जैसा करेंगे, वैसा ही प्रभाव विद्यालय के सभी बच्चों पर होगा। उन्होंने नकारात्मक बातों से सकारात्मक बातों की तरफ ध्यान आकर्षित कराया। अंत मे उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर नव निर्वाचित सदस्यों को विद्यालय के बैच से अलंकृत कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि, सिस्टर अर्चना, सरोज रंजन, अनामिका दीक्षित, विकास सिंह, राजीव हांसदा, गिडीयन जेम्स समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments