Breaking News

एक्सआईटीई गम्हरिया में 'फ़रिश्ते - प्राथमिक चिकित्सा' पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन One day training camp organized on 'Farishte - First Aid' at XITE Gamharia

गम्हरिया : सड़क सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक्सआईटीई गम्हरिया में 'फ़रिश्ते- प्रथमिक चिकित्सा' विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज और सीआईआईवाईआई, युवा जमशेदपुर चैप्टर रोड सेफ्टी वर्टिकल के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक जीवन-रक्षक कौशल की जानकारियां उपलब्ध कराना था। इस प्रशिक्षण में संस्थान के 55 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व प्रतिष्ठित प्रशिक्षकों, आपातकालीन प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान (ईएमआरआई) हैदराबाद के वरिष्ठ नैदानिक ​​शिक्षक डॉ0 पंकज सचान और एडवांस आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन आकाश ने किया। इस मौके पर आपात स्थिति से निपटने में उनकी विशेषज्ञता और अनुभव व दुर्घटना प्रतिक्रिया के महत्वपूर्ण पहलुओं के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा वर्टिकल, युवा जमशेदपुर चैप्टर की अध्यक्ष श्रुति झुझुनवाला, सह-अध्यक्ष साक्षी गुप्ता और अनुपमा गुप्ता भी उपस्थित थी। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को बताया। इस दौरान परिचय, पंजीकरण व पूर्व परीक्षण, सामान्य सिद्धांत व हाथ की स्वच्छता तकनीक, आघात (चोट) आपातकालीन सिद्धांत, कौशल डेमो, एबीसी सिद्धांत व वीडियो, रक्तस्राव नियंत्रण, स्प्लिंटिंग वीडियो व अभ्यास, उठाने और हिलाने की तकनीक का अभ्यास, केवल हाथों के लिए सीपीआर कौशल डेमो व एईडी डेमो तथा परीक्षण के बाद के कार्यों को विस्तार से बताया गया। इस शिविर के सफल आयोजन में एक्सआईटीई के नोडल अधिकारी आशीष सिंह व अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close