Breaking News

गम्हरिया में दो शराब दुकानों का ताला तोड़कर लाखों के शराब की चोरी Liquor worth lakhs stolen by breaking the locks of two liquor shops in Gamharia

पांच नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
गम्हरिया : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया में बीते रविवार की रात दो सरकारी शराब की दुकानों में पांच नकाबपोश अपराधियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों द्वारा गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक तथा सातवाहिनी मोड़ के समीप स्थित शराब की दुकानों के शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की शराब गायब कर दिया गया। इस बाबत सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि जब उन्होंने अपराधियों को रोकने का प्रयास किया तो उनके द्वारा जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। उसके बाद किसी तरह से उसने भाग कर अपनी जान बचाई। सोमवार की सुबह इसकी सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आबकारी विभाग द्वारा चोरी की गई शराब का आकलन किया जा रहा है। विदित है कि इससे पूर्व भी चोरों द्वारा कांड्रा क्षेत्र में शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close