गम्हरिया : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो के नेतृत्व में एसपी को ज्ञापन सौंप कर आदित्यपुर से गम्हरिया केरला पब्लिक स्कूल तक सर्विस रोड को खाली करवाने की मांग किया है। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए बताया गया है कि निर्धारित समय पर सर्विस रोड खाली नहीं होने पर निजी स्तर पर खाली कराया जाएगा। बताया गया है कि सर्विस रोड में आम तौर पर गाड़ियों के खड़े रहने तथा ठेले व दुकान लगाए जाने के साथ-साथ सड़क पर जगह-जगह गिट्टी, बालू आदि गिरा रहता है, जिससे आने-जाने वाले को लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण आए दिन सर्विस रोड में दुर्घटनाएं घटती रहती है। वहीं, लाल बिल्डिंग चौक के पास सर्विस रोड पर सब्जी व फल विक्रेता दुकान लगाकर आवागमन को प्रभावित कर रहे है जिससे दुर्गापूजा मैदान से लाल बिल्डिंग चौक तक की दूरी सफर करने में लोगों को आधा घंटे से अधिक का समय लग जाता है। उंक्त मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए एक माह के अन्दर अवैध रूप से लगाए जाने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है।
0 Comments