Breaking News

डीएई प्लेटिनम जयंती समारोह के दूसरे दिन तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में दोस्ताना क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन Friendly cricket match organized at Tummapalli Uranium Project on the second day of DAE Platinum Jubilee Celebrations

यूसील सीएमडी सतपति की मिल टीम बनी विजेता, माइंस टीम रही उपविजेता
जादूगोड़ा : परमाणु ऊर्जा विभाग की 70वीं वर्षगांठ के मौके को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम के दूसरे दिन तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उंक्त मैच में यूसील सीएमडी संतोष कुमार सतपति की मिल टीम विजेता बनी जबकि माइंस टीम उपविजेता रही। इससे पूर्व क्रिकेट मैच का उद्घाटन सीएमडी डॉ0 एसके सतपति, जीएम मनोज कुमार, सीएस बीसी गुप्ता और एम.एस.राव, जीएम (ईएस) एसएस राव द्वारा संयुक्त रूप से की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर सभी मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ विपिन कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान सुमन सरकार, किशोर भगत, बी.श्रीकांत और सी.मथिवानन ने मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वहीं, के0 नागराजू ने यूसील टीएमपीएल स्पोर्ट्स टीम की कई उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।  क्रिकेट खेल आयोजनों का शुभारंभ खदान, मिल व अन्य अनुभाग की टीमों के बीच क्रिकेट मैच से शुरू हुआ। टॉस यूसील के चेयरमैन ने किया। मिल टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। इसके साथ ही, मिल टीम ने शानदार बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण कर माइंस टीम को कड़ी टक्कर दी। अंतत: मिल टीम ने मैच जीत लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने टीसीएस रेड्डी और एन.वी.राजेश द्वारा की गई अच्छी एंकरिंग का आनंद उठाया। कंपनी के सीएमडी डॉ.एस.के.सतपति ने डीएई के 70 महान वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी। मनोज कुमार ने क्रिकेट मैच और खेल गतिविधियों में यूसील तुम्मा पल्ली द्वारा किए गए टीम के प्रयासों की सराहना की। बी.सी.गुप्ता और एम.एस.राव ने आयोजकों के टीम प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर संजय चटर्जी, पी.के.नायक,  तारकेश्वर राव, गोपीनाथ दास, मुनीर आदि भी उपस्थित थे।

मिल और माइन टीम के खिलाड़ी: 
इस क्रिकेट मैच में मिल व माइन टीम में अमीर बाशा, एन.वी.वी.एस. बाबू, हिमांशु तिवारी, पी.के.नायक, एम.प्रभाकर, के.गौतम, गणेश शंकर एस, ए अमजथ अली, के. मल्लिकार्जुन, ओ. वासुदेव रेड्डी, एम. सांबा शिवा रेड्डी, टी. चक्रपाणि, एन वेंकट राजेश, एन सुकुमार, पी.श्रीहर्ष, एच.यशवंत, जी.साईं किशोर, एल.सुधीर रेड्डी, एन.बाशा, एल. अमरनाथ रेड्डी, डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी, के. अनिल, बी.सुगुनाथ रेड्डी, एल. अंकी रेड्डी, एन.चिरंजीवी, वी. गंगाधर, एस.राजा, जी. शालेम राजू ने हिस्सा लिया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close