गम्हरिया : विद्युत लाइन मरम्मती, रखरखाव तथा पेड़ों की डाली काटे जाने के कारण गुरुवार, 11 जुलाई को आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र के कई फीडरों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता प्रियंकर पांडे ने बताया कि गुरुवार को विश उपकेंद्र आदित्यपुर-4 के आशियाना फीडर तथा गम्हरिया स्थित न्यू पीएसएस उपकेंद्र के एनकेएस फीडर से प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा आदित्यपुर-2 उपकेंद्र के फीडर संख्या 6 से अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार, आदित्यपुर-1 के कुलुपटांगा फीडर तथा कल्पनापुरी उपकेंद्र के फीडर संख्या-2 से प्रातः नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
0 Comments