सरायकेला : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा में मुलाकात कर एमएसीपी, वेतन विसंगति, अंतर जिला स्थानांतरण आदि समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस मुद्दे पर संघ के नेताओं की मुख्यमंत्री से वार्ता भी हुई। वार्ता के दौरान नेताओं ने झारखंड में शिक्षकों को एमएसीपी नहीं मिलने की बात बताई। बीते वर्ष नवंबर- 2022 में संघ के साथ उनकी हुई वार्ता का स्मरण कराते हुए अबतक अधिकारी स्तर से कार्य के लंबित रहने की बात बताई गई। उनकी बातों को गम्भीरता से लेते हुए सीएम ने बताया कि राज्य को ओपीएस और स्वास्थ बीमा दिया गया है। एमएसीपी भी देने का हमारा इरादा है। इस मुद्दे पर उन्होंने शीघ्र ही अधिकारियों के साथ संघ की एक बैठक करवा कर उंक्त काम को गति प्रदान कराने का भरोसा दिया। इस दौरान सीएम को आगामी पांच अगस्त से संघ की ओर से आहूत आमरण अनशन कार्यक्रम, छठे वेतन विसंगति और अंतर जिला स्थानांतरण की मांग से भी अवगत कराया गया। वार्ता के दौरान मौजूद खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोंगरी ने भी संघ की मांगों का समर्थन किया। सीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, संगठन महामंत्री असादुल्लाह, उपाध्यक्ष दीपक कुमार दत्ता, दक्षिणी छोटनगपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, रांची जिला अध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा, खूंटी जिला अध्यक्ष संजय कंडुलना, लोहरदगा जिला अध्यक्ष मणि उरांव, गुमला जिला अध्यक्ष रामचंद्र खेरवार, सरायकेला-खरसावां अध्यक्ष माणिक प्रसाद सिंह,अमर सिंह उरांव एवं एमएसीपी मोर्चा के संयोजक अमरनाथ झा आदि शामिल थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments