Breaking News

राज्य के स्वास्थ्य सह खाद्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया 5.81 करोड़ की 40 योजनाओं का शिलान्यास State Health cum Food Minister Banna Gupta laid the foundation stone of 40 schemes worth Rs 5.81 crore

जमशेदपुर : नगर विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं का जमशेदपुर के कदमा में राज्य के स्वास्थ्य सह खाद्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। इस मौके पर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार सहित विभाग के कई अधिकारी समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर मंत्री ने योजनाओं से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत 20 की निधि से कुल 40 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है जिसका कुल प्राक्कलन राशि लगभग 5 करोड़ 81लाख 17 हजार रुपए है। इसमे नागरिक सुविधा मद में कुल 15 योजना, सड़क परिवहन मद में 24 और अमृत 20 के मद में  एक योजनाएं है। इसके माध्यम से सामुदायिक भवन का निर्माण, सामुदायिक भवन का सौंदर्यीकरण, छठ घाट निर्माण, तालाब निर्माण सड़क निर्माण और नाली का निर्माण कराया जाएगा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close