●रक्तदान है महादान, सभी की भागीदारी आवश्यक- राहुल बगाड़िया
गम्हरिया : जिले के कोलाबीरा स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के प्लांट 5 में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जमशेदपुर ब्लड डोनर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कंपनी के कार्यकारी निदेशक (वित्त) राहुल बगाड़िया ने विधिवत फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त दूसरे व्यक्ति को जीवन प्रदान करता है। ऐसे पुण्य कार्यों में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
मौके पर उपस्थित सुरक्षा पदाधिकारी नवीन सिन्हा ने कहा कि रक्त का निर्माण किसी मशीन द्वारा नहीं किया जा सकता है। इसकी कमी को रक्तदान करके ही पूरा करना सम्भव है। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसे आपातकालीन स्थिति में कर्मचारियों, उनके परिवारों तथा आसपास के ग्रामीणों को जरूरत पड़ने पर उपलब्ध हो सके। इस शिविर में कंपनी के कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 477 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इसके सफल आयोजन में कंपनी के एचआर कॉरपोरेट हेड बीके लोधी, सत्यरंजन खटुआ, आदित्य प्रकाश, पुष्कर आनंद, डॉ0 एचएमपी सिन्हा, ललन प्रसाद, प्रदीप विश्वास, उज्जवल पात्रा, जनार्दन पारित, अभिनव आलोक समेत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का योगदान रहा।
0 Comments