कांड्रा : कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोकाकुली बस्ती स्थित ओवरब्रिज के समीप के टोला से बीते शुक्रवार की शाम करीब से महेश प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र रवि प्रसाद उर्फ प्रतुल लापता है। परिजनों के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह घर से बाहर खेलने निकला था। उसके बाद अभी तक अपने घर वापस नहीं लौटा है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बावजूद उसका कोई पता नही चल पाने के बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कांड्रा थाना में दर्ज कराई गई है। को घटना की सूचना दी। परिजनों ने किसी अनहोनी के मद्देनजर पुलिस से अतिशीघ्र रवि को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। परिजनों द्वारा रवि का कहीं पता चलने पर मोबाइल संख्या 81023 91123 पर सूचित करने की अपील भी की गई है।
0 Comments