Breaking News

जिले के स्वयंसेवकों ने ओडिसा के समुद्री बीचों पर किया 'पॉल्यूशन से आजादी' कार्यक्रम का आयोजन Volunteers from the district organized 'Freedom from Pollution' program on the beaches of Odisha

गम्हरिया : सामाजिक संस्था ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन व निश्चय फाउंडेशन से जुड़े सरायकेला-खरसावां ज़िले के स्वयंसेवको द्वारा ओड़िसा के पूरी स्थित समुद्र के विभिन्न बीचों व पर्यटन स्थलों पर तीन दिवसीय 'पॉल्युशन से आज़ादी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से उन पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही, पर्यटकों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया गया। उंक्त टीम में संस्था के आकाश महतो, प्रकाश बास्के, इंद्रजीत महतो, सहदेव महतो, प्रवीर दास, प्रकाश मार्डी, सूरज मंडल, सुनील लयांगी के अलावा कई स्वंयसेवक शामिल थे। इस दौरान स्वंयसेवकों द्वारा ओडिसा के पर्यटन स्थलों पर में चिल्का झील, पूरी समुद्र बीच व कोणार्क समुद्र बीच पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस बावत स्वयंसेवकों ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जब वे चिल्का झील पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों को स्वच्छ बनाए रखना बेहद जरूरी है। लेकिन हम पर्यटक इसका ध्यान नहीं रखते। इससे जल स्त्रोतों के साथ साथ जलीय जीवन भी प्रभावित होता है। फिर उन्होंने स्थानीय लोगों की सहायता से पर्यटकों से पर्यावरण व जल स्त्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने के मुद्दे पर बातचीत कर जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक विविधता से भरे विश्व प्रसिद्ध चिल्का झील, पूरी समुद्र बीच व कोणार्क समुद्र बीच पर तीन दिन तक चले जागरूकता अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों से बातचीत की गई। ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के संस्थापक सैंडी खांडा व निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने बताया कि पर्यावरण बदलाव वर्तमान समय में दुनिया के सबसे प्रमुख मुद्दों में से एक है। आधुनिक होते जीवनशैली में हम ना केवल धरती बल्कि समुद्र को भी प्रदूषित कर रहे है। हमें तेजी से फैलते प्रदूषण पर रोक लगाना होगा। इसके लिए युवाओं व लोगों का स्वयंसेवी प्रयास अहम है। फाउंडेशन से जुड़े युवा स्वयंसेवियों के ओडिसा प्रवास के दौरान पर्यावरण संरक्षण को किया गया प्रयास बेहद ही उत्साहवर्धक है। यह प्रयास युवाओं के सकारात्मक कार्यों के प्रति आशा जागता है।ओडिसा स्थित चिल्का झील, पूरी समुद्र बीच व कोणार्क समुद्र बीच पर तीन दिन तक चले इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के झारखंड प्रमुख आकाश महतो ने किया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close