Breaking News

बच्चा खरीद बिक्री मामले में प्रशासनिक सख्ती के बाद सुदीप्ता दत्ता ने शिशु को उसकी माँ को सौंपकर हुई फरार, पुलिस ने आरोपी माता पूर्णिमा तांती को लिया हिरासत में Sudipta Dutta absconded after handing over the baby to her mother after administrative strictness in the child buying and selling case, police took the accused mother Purnima Tanti into custody

गम्हरिया: बीते 28 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म देने के बाद चार लाख में सौदा कर बेचने की आरोपी महिला कांड्रा के हरिश्चंद्र घाट बांध झुडिया निवासी पूर्णिमा तांती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, बच्चे को खरीदने वाली बंगाल के बांकुड़ा निवासी महिला सुदीप्ता दत्ता उंक्त बच्चे को उसकी माँ को सौंपकर फरार होने में सफल रही। बताया गया है कि गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर भागी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी सुदीप्ता दत्ता ने मामले को चर्चा में आने के बाद शनिवार की शाम करीब छह बजे नाटकीय ढंग से कांड्रा के पदमपुर टॉल प्लाजा के पास पूर्णिमा तांती को उंक्त शिशु को सौंपकर फरार हो गई। गौरतलब है कि बीते 28 मई को पूर्णिमा तांती ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म देने के बाद चार लाख रुपए में सौदा कर बांकुड़ा निवासी सुदीप्ता दत्ता के हाथों बेच दिया था। इस बाबत जंगल मे आग की तरह क्षेत्र में खबर फैलते ही जिला प्रशासन हरकत में आई। तत्पश्चात, सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने आदित्यपुर पुलिस को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। जिसके बाद आदित्यपुर पुलिस हरकत में आई और सुदीप्ता दत्ता के मोबाइल को सर्विलांस में लेकर ट्रैक करना शुरू कर दिया। शनिवार को दिनभर सुदीप्ता का मोबाइल जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के आसपास ट्रैक किया गया। पुलिस की एक टीम ने एमजीएम अस्पताल के आसपास बने नर्सिंग होम में सुदीप्ता की तलाश शुरू की, किन्तु सुदीप्ता वहां नहीं मिली। इस बीच उसका मोबाइल ट्रैसलेस हो गया। लेकिन आदित्यपुर पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस में रखकर ट्रैक करने का प्रयास करती रही। अंततः नाटकीय ढंग से सुदीप्ता ने बच्चे की मां पूर्णिमा तांती को पदमपुर टोल प्लाजा के समीप सौप दिया और फरार हो गई। पुलिस को जैसे ही इसकी भनक मिली, पुलिस ने पूर्णिमा को पदमपुर टोल प्लाजा के समीप से धर दबोचा और अपने साथ ले गई। इस मामले में सुदीप्ता दत्ता के अलावा जेएसपीएल की महिला सुनीता प्रमाणिक, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल और एक साहिया का नाम भी सामने आया है। बताया गया है कि इस पूरे मामले में न केवल अस्पताल को गुमराह किया गया बल्कि पूरे तरीके से फर्जीबाड़ा कर अस्पताल से बच्चे की भी चोरी की गई।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close