Breaking News

कुलदीप ठाकुर हत्याकांड में मृतक की मां ने दर्ज कराया प्राथमिकी, सभी आरोपी फरार Mother of deceased lodged FIR in Kuldeep Thakur murder case, all accused absconding

गम्हरिया : बीते रविवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतवाहिनी, जमालपुर में हुए कुलदीप ठाकुर हत्याकांड मामले में मृतक की मां अनिता देवी के शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद और एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज कर लिया है। दर्ज शिकायत में मृतक की मां अनिता देवी ने युवती की मां बबिता उर्फ बेबी सिंह, भाई अमरजीत सिंह, राजा सिंह और एक अन्य पर अपने बेटे को घेरकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस आरोपी बबिता सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फरार आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार कर लेने की बात थाना प्रभारी नितिन कुमार ने बताया है। विदित है कि मृतक कुलदीप ठाकुर का बेबी सिंह की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इस कारण दोनों परिवारों के बीच तनाव चल रहा था। इसी बीच बीते रविवार को युवती के परिजनों ने मृतक के परिजनों को वार्ता के लिए अपने घर पर बुलाया। वहां पूर्व नियोजित योजना के अनुसार मृतक के परिजनों के पहुंचते ही लड़की की मां बबिता देवी, भाई अमरजीत सिंह और राजा सिंह के साथ एक अन्य युवक ने लाठी डंडे और चाकू से उनपर हमला कर दिया। इस हमले में प्रेमी कुलदीप ठाकुर की चाकू लगने से मौत हो गई, जबकि कुलदीप का मामा अनिल ठाकुर और उसकी मां अनिता देवी बुरी तरह से घायल हो गई थी। घटना के बाद सभी को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close