Breaking News

आईडीटीआर में सेवानिवृत्त प्रशिक्षण प्रबंधक रतनदास गुप्ता को दी गई भावभीनी विदाई Emotional farewell given to retired training manager Ratandas Gupta in IDTR

गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडो डेनिश टूल रूम, जमशेदपुर में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त प्रशिक्षण प्रबंधक रतन दास गुप्ता को कर्मचारियों और सहयोगियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर उपस्थित सीनियर मैनेजर (एडमिन एंड अकाउंट) आशुतोष कुमार ने कहा कि सहकर्मी के साथ आत्मीय लगाव हो जाता है और व्यावहारिक जुडाव के बाद कोई बिछुडता है तो असहनीय पीड़ा होती है। विदाई के इस अवसर पर हम सभी भावुक हैं, लेकिन यह अवश्यमभावी है। उन्होंने श्री गुप्ता द्वारा संस्था के हित में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनसे  सीख लेने की अपील की। अपने विदाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रतन दास गुप्ता ने कहा कि पिछले 32 वर्षों में परिवार की तरह संस्था को खून पसीने से सींच कर आगे बढाया है। उन्होंने उपस्थित सभी अघिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि जिंदगी में काफी उतार-चढाव आएंगे लेकिन उससे विचलित होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि धैर्यपूर्वक संगठित होकर उसका निदान करना है। उन्होंने कामना किया कि सभी के सहयोग से संस्था बेहतर तरीके से आगे बढेगी। उन्होंने आगे भी संस्था हित में सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने सभी सहयोगियों को बेहतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर रामबाबू वर्मा, ज्योति रजक, अंजन कुंडु समेत अन्य अधिकारियों ने अपने उदगार प्रकट करते हुए श्री गुप्ता के बेहतर स्वास्थ्य एवं बेहतर जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सुमित सिंह ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close