गम्हरिया : जिले को नशामुक्त बनाने की पहल को लेकर शनिवार को गम्हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कर्मियों समेत आमलोगों को नशा से दूर रहने की अपील की गई। इस दौरान नशा से समाज मे हो रहे बदलाव व कुरीतियों के बावत भी बताया गया। मौके पर उपस्थित बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश युवा नशे का शिकार हो रहे हैं जिससे समाज व परिवार में घरेलू कलह, महिला उत्पीड़न की घटनाएं हो रही है। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं, चोरी, छिनतई समेत आपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। अतः नशे की लत से दूर रहने की जरूरत है। इस मौके पर प्रखंड व अंचलकर्मियो समेत मौजूद सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी ने देश की चुनौती को स्वीकार करते हुए नशामुक्त प्रदेश अभियान के तहत एकजुट होकर खुद के साथ समुदाय, परिवार व मित्रों को नशा मुक्त कराने का संकल्प लिया। इस मौके पर अंचलाधिकारी कौशल किशोर, सीडीपीओ सुरुचि प्रसाद समेत प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं द्वारा नशामुक्ति रैली निकाली गई।
0 Comments