सरायकेला : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा बकरीद पर्व धूमधाम से भाईचारे के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने निर्धारित समय पर मुड़िया स्थित ईदगाह में नमाज अदा किया और सभी को एकता, प्रेम व भाईचारे का पैगाम दिया गया। साथ ही, एक दूसरे के गले लगकर बकरीद की बधाई दी। इस दौरान समाज के लोगों ने बताया कि यह पर्व हम इब्राहिम इस्लाम की याद में मनाते हैं जिन्होने अल्लाह के खीजमत में अपनी सारी अजीज चीजों का कुर्बान कर दिया था। उन्होंने अल्लाह की रहमत में अपनी जान भी कुर्बान कर दी थी। बताया कि आज के दिन हम सभी अपने अंदर छुपे नफरत, घमंड तथा तमाम बुराईयां जो हमारे जेहन में प्रिय बनकर बैठा रहता है, उसे कुर्बान कर देते है और एक नई सोचह के साथ आपसी भाईचारा तथा मुहब्बत को सलामत रखते हुए एक नई जिंदगी का शुरुआत करते है।
0 Comments