गम्हरिया : प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत पालुबेड़ा में भू-माफियाओं द्वारा बिना ग्रामसभा के ही चोरी-चुपके जमीन की खरीद-बिक्री शुरू किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को ग्राम प्रधान धरमु माझी के नेतृत्व में कांड्रा मोड़ से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के लिए सरायकेला रवाना हुए। हालांकि डीसी से मुलाकात उनकी नहीं हो सकी। उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताया गया है कि बुधवार को इस मामले में डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान धरमु माझी के साथ गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं किसान इस दौरान एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि बिना ग्राम सभा के स्वीकृति के ही खरीद-बिक्री की गई जमीन का नामांतरण रद्द नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि इस क्षेत्र में भारतीय संविधान के पांचवीं अनुच्छेद 244(1) उपबंध के साथ साथ पेसा एक्ट 19 और सीएनटी एक्ट 1908 भी लागू है, किन्तु राजस्व ग्राम पालुबेड़ा में बिना ग्राम सभा की अनुमति के बाहरी गैर आदिवासी द्वारा अवैध तरीके से सीएनटी और गैर सीएनटी भूमि जिसका खाता संख्या 1015 और 1016 में प्लॉट काटकर बस्ती की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्राम प्रधान ने कहा कि जमींन पूर्ण रूप से कृषि भूमि है और चारो तरफ संथाल की जमीन है जिसमे सालो भर खेती बारी करते है। इस मौके पर उपस्थित 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष राम हांसदा ने कहा कि बिना ग्रामसभा के स्वीकृत जमीन खरीद-बिक्री को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर धनीराम सोरेन, दुर्गा हांसदा, भीम मार्डी, सोमाय मार्डी, जयराम सोरेन, देवेंद्र हांसदा, लोगू मार्डी, लेचा मार्डी समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण किसान मौजूद थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments