आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई गोलीचालन, हत्या और फायरिंग मामले में 9 अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल किया है। बीते बुधवार की रात आदित्यपुर के कल्पनापुरी पहाड़ी मैदान के समीप हुए विवेक सिंह हत्याकांड और बीते रविवार को हुए गम्हरिया के शांतिनगर में जमीन कारोबारी रॉकी कालिंदी और उसके तीन वर्षीय बेटे पर हुए जानलेवा हमले के मामले का इस गिरफ्तारी के बाद उद्भेदन किया है। बताया गया है कि इनमें सात अपराधकर्मी विवेक हत्याकांड में शामिल थे और दो अपराधी रॉकी कालिंदी और उसके बेटे पर हुए फायरिंग के मामले में शामिल था। विवेक सिंह हत्याकांड में सुशांत सिंह देव उर्फ टूना सिंह, सोनू वर्मा उर्फ सोनू बच्चा, दुःशासन महतो, जयप्रकाश महतो, सूरज तांती उर्फ सूरज तंतुबाई, राजेंद्र महंत उर्फ राजन और मान सिंह मुर्मू शामिल है। इनके पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, दो देसी कट्टा, 7.65 एमएम का आठ जिंदा गोली, 8 एमए का 6 पीस गोली, दो पीस बोतल बम, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जिले के आरक्षी अधीक्षक मनीष टोप्पो ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना के बावत जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों हुई घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। उंक्त एसआईटी ने तकनीकी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर मिले साक्ष्यों पर कार्रवाई करते हुए सातों अपराधियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने उंक्त मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
0 Comments