◆श्यामा प्रसाद की कुर्बानी के कारण ही काश्मीर से धारा 370 हटा: मनोज प्रताप सिंह
जादूगोड़ा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने जादूगोड़ा स्थित यूसिल कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित कर जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मनोज प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद की कुर्बानी की वजह से ही काश्मीर से धारा 370 हटना संभव हो सका। उनकी कुर्बानियों को देश कभी भुला नहीं सकता। इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से जादूगोड़ा मंडल अध्यक्ष दिलीप पुराण, एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लिटा राम मुर्मू, मंडल महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व प्रमुख रुपाली सवैया, सोमेन कुमार भक्त, रिक्की भक्त आदि शामिल थे। उन्होंने देश के प्रति उनके योगदान को जन- जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
0 Comments