गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड कंपनी में बीते गुरुवार को सुरक्षा गार्ड 54 वर्षीय प्रेम सागर महतो और ठेकाकर्मी स्वपन कुमार बेड़ा की लू लगने के बाद हार्ड अटैक से हुई मौत के बाद शुक्रवार की शाम परिजनों द्वारा जेबीकेएसएस नेताओं के साथ मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी पहुंचे और गेट के समीप जमकर हंगामा किया। हालांकि, इससे पूर्व कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर कंपनी परिसर में वार्ता हुई। किन्तु, वार्ता के दौरान सहमति नहीं बन पाई। वार्ता के दौरान परिजनों द्वारा प्रबंधन के समक्ष 25 लाख रुपए मुआवजा तथा मृतक के बाख हों को मैट्रिक तक शिक्षा खर्च देने की मांग रखी गई थी। किन्तु, प्रबंधन द्वारा परिजन को एक वर्ष तक के वेतन देने तथा उसकी पत्नी को नौकरी देने की बात कही गई। इस कारण वार्ता में सहमति नहीं बन पाई। उसके बाद परिजनों व जेबीकेएसएस नेताओं ने शनिवार को कंपनी के गेट पर शव के साथ धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई। विदित है कि बीते गुरुवार शाम कंपनी के फेज चार स्थित प्लांट में काम करने के दौरान सेक्योरिटी गार्ड प्रेम सागर महतो की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। तत्पश्चात, आनन-फानन में उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। उसके बाद ठेकाकर्मी स्वपन की तबीयत भी बिगड़ गई जिसे टीएमएच में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। इस बाबत कंपनी के एचआर महाप्रबंधक आरके गिरि ने बताया कि दोनों की तबीयत बिगड़ने पर कंपनी प्रबंधन द्वारा दोनों को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया था।उन्होंने बताया कि चिकिरसकों ने दोनों को हार्ट अटैक की वजह से मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कंपनी मुआवजा देने के लिए तैयार है। किन्तु, परिजन से हुए वार्ता में बात नहीं बनी। शनिवार को फिर परिजनों से वार्ता की जाएगी। इधर हंगामा की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ कंपनी पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments