Breaking News

आधुनिक पावर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित Modern Power honored meritorious students

उत्साहवर्धन बच्चों को उत्कृष्ट करने के लिए प्रेरित करता है: एमएन सिंह
गम्हरिया : सरायकेला के पदमपुर स्थित बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) प्रबंधन ने जैक बोर्ड, सीबीएसई और आईसीइसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले पांच गांवों के 14 बच्चों को सम्मानित किया। कंपनी परिसर के संकल्प भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपने परिजनों संग पहुंचे श्रीरामपुर, पदमपुर, बिकानीपुर, बालीडीह और छोटा हरिहरपुर गांव के बच्चों में आकाश नायक, अमृत हांसदा, आशा हांसदा, जुली नायक, ज्योति मुर्मू, पायल नायक, सूरज बास्के, सौविक मंडल, सुशांत मंडल, सपना बास्के, पार्वती हेम्ब्रम, सविता बास्के, अनूप मुर्मू और शिवा माझी शामिल थे। उन बच्चों को प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थितएपीएनआरएल के ऑपरेशन्स एंड मेंटेनेंस प्रमुख एमएन सिंह ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन के रूप में सम्मान अवश्य मिलना चाहिए। इससे बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए और अधिक प्रेरित होते हैं। इस मौके पर गणमान्य  अतिथि में उविद्यालय, पदमपुर की प्राचार्या जोबा मंडल, उवि हरिहरपुर के प्रधानाचार्य हरेन्द्र पाठक और पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी मुर्मू ने  भी उपस्थ्ति होकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर अपने आशीर्वचनों से बच्चों में ऊर्जा भर दी। इस मौके पर कंपनी के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स के बलजीत संसोआ और अनिल सरदार भी उपस्थित थे। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन संजीत सिन्हा ने किया।कार्यक्रम के अंत में सीएसआर के संजीत सिन्हा ने कहा कि कंपनी के द्वारा ऐसी सार्थक पहल की गईं है, जिससे गांव के बच्चों का उत्साहवर्धन होगा, मनोबल बढेगा और भविष्य में राज्य के साथ साथ देश का नाम भी रोशन करेंगे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close