Breaking News

रामकृष्णा फोर्जिंग्स कामगार संघ की ओर से धूमधाम से मनाया गया मजदूर दिवस Labor Day celebrated with great pomp by Ramakrishna Forgings Workers Union

गम्हरिया : रामकृष्णा फोर्जिंग्स कामगार संघ की ओर से एक मई को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित कंपनी गेट के समक्ष यूनियन की ओर से झंडोत्तोलन कर वर्ष 1886 के श्रमिक आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात कंपनी गेट पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के अध्यक्ष अभय लाभ ने मजदूरों को अपने हक और अधिकार के लिए संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह हक व अधिकार हमें हजारों मजदूरों के बलिदानस्वरूप मिली है। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के इशारे पर सरकार द्वारा बनाए गए कई मजदूर विरोधी नीतियों के कारण हमें कई समस्याओं  से जूझना पड़ रहा है। किंतु, हमें इसके कारण झुकना नहीं है, बल्कि और डटकर मुकाबला करना है। तभी हम अपने हक को पा सकेंगे। कार्यक्रम को कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। अंत मे यूनियन के कोषाध्यक्ष अच्छेलाल यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर संगठन मंत्री जीपी दास, सदस्य शैलेन्द्र सिंह, नवल झा, मुकुंद महतो, राजकुमार साफी, भूपेंद्र गोराई, कुशध्वज प्रामाणिक, प्रणब गोस्वामी, प्रदीप राम, विक्रम प्रधान, नागेंद्र लाल दास, बाबूलाल यादव, प्रदीप सिंह, अशोक शर्मा समेत काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close