आदित्यपुर : सिंहभूम श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज, सरायकेला खरसावां, जिला इकाई और आदित्यपुर सांस्कृतिक विकास परिषद् की ओर से एसिया भवन सभागार में भगवान श्री परशुराम जी का पावन अवतरण दिवस समारोह पूर्वक प्रवीण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग एवं भगवान श्री परशुराम जी के अनुयायी व श्रद्धालु गण शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम जी के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं और ब्राह्मण परिवार के लोगों ने भगवान श्री परशुराम को अनुष्ठान पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित किया व उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार उपस्थित थे। मुख्य उद्घाटनकर्ता के रूप में प्रबुद्ध समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा व हरेंद्र तिवारी मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडी मिश्रा, छोटेलाल तिवारी, बाला तिवारी, सिंकू शर्मा, रंजीत मिश्रा, महेंद्र पांडेय, विनोद पांडेय, संतोष मिश्रा, मीरा तिवारी, सतीश मिश्रा, मंटू दुबे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंबुज कुमार ने कहा कि भगवान परशुराम जी से ब्राम्हण समाज को प्रेरणा लेते हुए तेजस्वी, ओजस्वी व समाज के लिए त्याग की भावना को अपनाना चाहिए। ब्राह्मण समाज के कल्याण के साथ समाज के सभी वर्ग के कल्याण व उत्थान का प्रयास करना चाहिए। उद्घाटनकर्ता विजय मिश्रा व हरेंद्र तिवारी ने समाज को संगठित होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन रमाशंकर पाण्डेय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन युवा संघ के अध्यक्ष एकादश पांडेय ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से विनोद पांडेय, अशोक पाण्डे, रामजी पांडेय, सोनू पांडेय, विनोद कुमार ओझा, अरुण चौबे, पवन पांडेय, पवन ओझा, उमेश चौबे, ज्ञानवी देवी, चंदू मिश्रा, एसडी त्रिपाठी, विवेक उपाध्याय, विनय झा, विजय झा, ललित पांडेय, श्रवण कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार पांडेय, दीपू ठाकुर, शशिकांत शुक्ला, सुशील कुमार पांडेय, अजय ओझा, मन्नू तिवारी, सिद्धेश्वर उपाध्याय, राजीव कुमार, रामविचार राय, शैलेंद्र सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, रवि कुमार पाण्डेय, राकेश पाण्डेय समेत सैकड़ों ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग व भगवान श्री परशुराम जी के अनुयायी उपस्थित थे।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments