Breaking News

उपायुक्त ने सेक्टर पदाधिकारी और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर दिया निर्देश DC held a meeting with the Sector Officer and BLO Supervisor and gave instructions

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभागार में रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उनके द्वारा लोकसभा चुनाव के तहत रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने तथा मतदान केन्द्रो में मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने वलरेबल मैपिंग, मतदाता सूची वितरण, मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, इंटरमीडीयेट स्ट्रांग रूम, रुट चार्ट, क्रिटिकल बूथ तथा मतदान दिवस की तैयारी को लेकर बिंदुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वोटर इनफॉरमेशन स्लिप (मतदाता पर्ची) वितरण की समीक्षा करते हुए बीएओ द्वारा वितरण किए जा रहे मतदाता पर्ची कार्य का निरीक्षण कर जायजा लेने, कार्य योजना निर्धारित कर आगामी 19 मई तक शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आवश्यकतानुसार क्लस्टर बनाने के लिए सूची तैयार कर 17 मई तक उपलब्ध कराने, क्षेत्र अंतर्गत बनाए जा रहे हैं सभी इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में सेक्टर पदाधिकारी तथा बी.ए.ओ. सुपरवाइजर का अहम रोल है। अतः आपसी समन्वय स्थापित कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में पूरी सजगता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य रुप से अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू समेत सम्बन्धित क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close