बबलू दास (फ़ाइल फोटो)
गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया के फेज पांच स्थित अंजनिया इस्पात कंपनी में बीते शनिवार की रात जेसीबी से दबकर बलराम उर्फ बबलू दास (20) नामक एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। जेसीबी से दबने के बाद आनन-फानन में कंपनी में मौजूद अधिकारियों द्वारा उसे टीएमएच ले गया जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह ईचागढ़ के बलरामपुर का निवासी था। घटना बीते शनिवार की रात्रि करीब तीन से चार बजे के बीच की बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू दास रात्रि पाली ड्यूटी के दौरान सो रहा था। इसी क्रम में जेसीबी चालक के अनदेखी से जेसीबी का चक्का उसपर चढ़ गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जाता है कि जख्मी होने के काफी देर बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वह फिरोज खान नामक व्यक्ति की जेसीबी गाड़ी है जो अंजनिया इस्पात में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। घटना की जानकारी रविवार दोपहर को गम्हरिया पुलिस को हुई। उसके बाद कंपनी पहुंची पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर थाने ले आई है। थाना प्रभारी राजू ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। फिलहाल मृतक का शव टीएमएच अस्पताल में है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना की सूचना उसके परिजनों को मिलते ही वे टीएमएच पहुंचे। वहां परिजनों ने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को उसके पैतृक गांव बलरामपुर के सालडीह गांव भेज दिया। बताया गया कि मौत की एवज में कंपनी प्रबंधन की ओर से तत्काल उसे 15 हजार रुपए दाह संस्कार के लिए दिया गया है। जबकि बतौर मुआवजा मात्र ढाई लाख रुपए देने की कोशिश की, जिसे परिजनों ने अस्वीकार कर दिया है। बताया गया कि परिवार में यही एकमात्र कमाने वाला था। मृतक के परिवार में माता पिता के अलावा उसके चार भाई और चार बहन भी है।
0 Comments