सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर प्रशासक आदित्यपुर सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग आलोक कुमार दुबे के निर्देशानुसार नगर निगम आदित्यपुर कार्यालय परिसर मे सभी पदाधिकारी, कर्मियों, सफाई मित्र तथा आम लोगों के साथ मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।
इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार, 7 मई को संध्या 6 से 8 के बजे चलाए जाने वाले 'मैं भी चुनाव एम्बेसडर' अभियान के सफल क्रियान्वयन और इसमें शहरी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से नगर प्रबंधक आदियपुर द्वारा सभी कचरा उठाव वाहनों (बैनर पोस्टर तथा माइकिंग से संदेश) को रवाना किया गया। साथ ही उपस्थित लोगो को अभियान मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने तथा अन्य लोगो को भी प्रेरित करने की अपील की गई।
0 Comments