Breaking News

मुसलमानों को अपना गुलाम ना समझें इंडिया गठबंधन - मुस्तफा अंसारी India alliance should not consider Muslims as their slaves - Mustafa Ansari

रांची(Ranchi) : राँची लोकसभा क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगो की एक आवश्यक बैठक कांके के नेवरी गाँव में हुई। बैठक में मुस्लिम समुदाय मे एक भी उम्मीदवार इंडिया गठबंधन दल द्वारा नहीं बनाए जाने पर रोष प्रकट किया गया और गठबंधन में शामिल कॉग्रेस, झामुमो व राजद पार्टी के प्रति आक्रोश प्रकट किया गया। इस मौके पर अंसारी ने कहा कि महागठबंधन दल मुसलमानों को भाजपा के जीत का डर दिखाकर अपना गुलाम ना समझें। कहा कि महागठबंधन हमेशा मुसलमानों का सिर्फ अपना वोट लेकर उन्हें ठग कर हिस्सेदारी से हमेशा दरकिनार करती है और जब जब हिस्सेदारी की मांग किया जाता है तब तब उन्हें यह कहकर अलग कर दिया जाता है कि यह उम्मीदवार नहीं जीतेगा। उनके द्वारा मुसलमानों के मुद्दे पर भी कोई बात मुखर होकर नही रखा जाता है। बैठक मे राँची, खिजरी, कांके, हटिया आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग जुटे और एक सुर मे सभी लोगों ने परिणाम जो स्वर से रांची लोकसभा क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय द्वारा अपना उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया। इस मौके पर 21 सदस्यीय टीम का गठन किया जो पूरे लोकसभा क्षेत्र मे घूम कर क्षेत्र के लोगों से संपर्क करेंगे और महागठबंधन पार्टी की दोहरी नीति आम आवाम तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर झारखंड रत्न से सम्मानित मुस्तफ़ा अंसारी, आजम अहमद, रांची अंजूमन कमेटी के सदर से मो० मुख्तार अहमद, मुंतज़िर अहमद रजा, जाकिर अंसारी सदर, कमरुल हक, जावेद अख्तर, अत्ताउल्लाह खान, खालीक खान, मोहम्मद असलम, शमीम अली, सलीम अंसारी, शमीम बडिहार, जाकिर अंसारी, अतहर इमाम, अनवारूल अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close