Breaking News

स्वीप कार्यक्रम के तहत औद्योगिक क्षेत्र की दो कंपनियों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान Awareness campaign conducted in two companies of industrial sector under SWEEP program

आदित्यपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार, जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आसन्न लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से औद्योगिक क्षेत्र के उत्कल ऑटोमोबाइल तथा मिथिला मोटर्स में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान उन्हें वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं,यह सुनिश्चित करने को कहा गया। बताया गया कि यदि किसी कर्मचारी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन ऐप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा गया। इस दौरान कर्मियों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने, अपने घरों व आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने और अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close