Breaking News

घर के पास युवक की गोली मारकर हत्या, एक माह में फायरिंग की चौथी घटना Young man shot dead near house

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ले में  बीते शनिवार की रात श्याम सुंदर साव नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। श्याम सुंदर को उनके घर के पास ही कांदू मुहल्ला चौक पर चार गोली मारकर अपराधी फरार हो गए। श्याम सुंदर शहर थाना क्षेत्र के कांदू मुहल्ला के रहने वाले थे। गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में उसे ईलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि पिछले एक माह के दौरान जिले में फायरिंग की यह चौथी घटना है। गोली चलने की इन घटनाओं से पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, श्याम को जमीन विवाद में गोली मारी गई है। गोली मारने वाले अपराधी श्याम के मुहल्ले के रहने वाले ही बताए गए हैं। बताया गया है कि देर शाम में श्याम सुंदर अपने घर से मोटरसाइकिल से श्याम सब्जी लेने गए थे। सब्जी लेकर घर के पास पहुंचे ही थे कि चार  अपराधियों ने घेर कर उनपर गोली चला दी। गोली लगते ही श्याम मोटरसाइकिल से गिर पड़े। बताया गया है कि दो अपराधी बाइक से थे और दो पैदल थे। गोली मारने के बाद सभी रेलवे क्वार्टर वाले रोड से भाग निकले। गोली चलाने वालों की पहचान हो गई है। एसडीपीओ मणि भूषण ने बताया कि तीन दिन पहले मृतक और गोली मारने वालों के साथ आपसी विवाद हुआ था। इस कारण से उन्हें गोली मारी गई जिसका अनुसंधान किया जा रहा है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close