सरायकेला : जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में प्रथम मतदान पदाधिकारियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में चांडिल प्रखंड के 197, ईचागढ़ प्रखंड के 126, नीमड़ीह प्रखंड के 102 एवं कुकरू प्रखंड के 72 समेत कुल 497 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे सत्र में सरायकेला प्रखंड के 228, खरसावां प्रखंड के 117, कुचाई प्रखंड के 88, राजनगर प्रखंड के 151 एवं गम्हरिया प्रखंड के 283 कर्मियों को पी-एक का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें सभी पी-1 को मतदान के पूर्व, मतदान के दौरान एवं मतदान के पश्चात होने वाली तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, सभी कर्मचारियों को ईवीएम हैंड्स ऑन कराया गया। बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें जोड़ने एवं सीलिंग की प्रक्रिया बताई गई। इसके अलावा पोस्टल बैलट द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया बारीकी से बताया गया। पी-1 के कार्य एवं दायित्व भी विस्तार से बताया गया। इसके साथ साथ पीठासीन द्वारा छह प्रकार के लिफाफा में भरे जाने वाले अलग-अलग प्रकार के प्रपत्रों एवं सामग्री की विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में कुल 276 महिला पी-1 भी शामिल हुई। इस दौरान
तरुण कुमार सिंह, ब्रजमोहन यादव, मनोज कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, अजीत कुंभकार, जयदेव त्रिपाठी, अविनाश कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर पाल, अरविंद कुमार, नयनमणि दास, आशीष कुमार मल्लिक, दिनेश कुमार दास, सुदीप मुखर्जी, सुधाकर ठाकुर, प्रभाशंकर तिवारी, परमेश्वर महतो, विचित्रा प्रधान, गणेश सरदार, अनूप कुमार मंडल, प्रदीप कुमार मांझी, पूर्णचंद्र रजक, आलोक कुमार, घनश्याम महतो, इंदू भूषण प्रसाद, सुभाशीष कुमार सेन आदि ने प्रशिक्षण दिया।
0 Comments