Breaking News

तेंदुआ को लेकर सोशल मीडिया पर फेंक मैसेज या वीडियो प्रसारित करनेवालों पर अब होगी कार्रवाई- एसपी Now action will be taken against those who post messages or videos on social media regarding leopard - SP

सरायकेला : तेंदुआ को लेकर सोशल मीडिया पर फेंक मैसेज या वीडियो प्रसारित करनेवालों पर अब होगी कार्रवाई। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गई है। जिले के आरक्षी अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि वन विभाग और पुलिस-प्रशासन लगातार क्षेत्र में कैम्प कर रही है। अभी तेंदुआ का स्पष्ट लोकेशन नहीं मिल सका है। अफवाहों की वजह से रेस्क्यू टीम और पुलिस-प्रशासन को परेशानियों का सामना करना रहा है। उन्होंने लोगों से सावधान और सजग रहने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वाले पोस्ट पर निगाह रखने की बात कही है। कहा कि सोशल मीडिया सेल को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही, बगैर पुष्टि किए फोटोग्राफ्स या वीडियो डालने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। वैसे ग्रुप एडमिन तत्काल उन्हें ब्लॉक करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने आम लोगों से सुरक्षित रहने और जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकालने की अपील किया है। उन्होंने बताया कि तरह- तरह के भ्रामक वीडियो और फोटोग्राफ्स व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया जा रहा है जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close