गम्हरिया : सरायकेला तथा प0 बंगाल के बांकुड़ा की रेस्क्यू टीम की ओर से विगत दो दिनों से किए जा रहे प्रयास के बावजूद तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। इससे औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों समेत आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। तेंदुआ के भय से कई कंपनियों में मजदूरों को छुट्टी दे दी गई है जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हो रहा है। तेंदुआ द्वारा बार-बार लोकेशन बदल लिए जाने से रेस्क्यू टीम को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। विदित है कि सबसे पहले तेंदुआ औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया के छठे फेज में स्थित आरएसबी कंपनी के प्लान्ट एक मे रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे देखा गया था। उसके बाद देर शाम आरएसबी के समीप स्थित एक कंपनी के शौचालय के पास उसके पैर का निशान पाया गया। सबसे पहले आरसीबी ट्रांसमिशन प्लांट एक में तेंदुए को चहल-कदमी करते देखा गया. उसके बाद दिनभर वन विभाग की रेस्क्यू टीम तेंदुए को ढूंढने में लगी रही, मगर तेंदुआ को रेस्क्यू नही किया जा सका। इधर सोमवार की सुबह तेंदुआ का लोकेशन टाटा-कांड्रा मार्ग के किनारे बिको मोड़ के समीप स्थित बेबको कंपनी में पाए जाने की सूचना मिली।तेंदुए की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वन विभाग की टीम अबतक तेंदुआ को ढूंढ पाने में नाकाम रही है। वही, तेंदुए की गतिविधि को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंपनियों को बंद करने का आदेश दे दिया है। खासकर, रात्रि पाली की डयूटी के लिए काफी सतर्कता बरतने की अपील लोगों से की गई है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments