गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज, गम्हरिया में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 फादर ई.ए. फ्रांसिस ने किया। उन्होंने बच्चों और कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में इसे मनाने की सलाह दी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य, संगीत आदि की प्रस्तुति की गई। इस दौरान बच्चो और शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच मिठाई वितरण किया गया। समारोह के बाद कॉलेज परिसर में सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी। इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ0 फादर मुक्ति क्लेरेंस, कुलदीप सिंह अरोड़ा, ब्रांडिंग और संचार प्रमुख आशीष सिंह, प्रो0 अकिंचन खाखा, डॉ0 राधा महाली, इशिका मिश्रा आदि भी उपस्थित थे।
0 Comments