Breaking News

बैठक में उपायुक्त ने किया आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा In the meeting, the Deputy Commissioner reviewed the schemes operated under the Supply Department

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस मौके पर उपायुक्त ने पेट्रोल सब्सिडी योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, धान अधिप्राप्ति, एनएफएसए, ग्रीन राशन कार्ड समेत अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की क्रमवार समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने नेतृत्व में पेट्रोल सब्सिडी योजना अंतर्गत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत शत प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी एमओ/एजीएम /डीएसडी आपसी तालमेल स्थापित कर प्रत्येक दिन लक्ष्य निर्धारित कर (150-200 क्विंटल) धान खरीद करें। साथ ही, विभिन्न माध्यम से सभी पंजीकृत किसानो को धान अधिप्राप्ति केन्द्रो पर ही धान बिक्री हेतु जागरूक कर प्रेरित करें ताकि किसानो को उचित मूल्य प्राप्त हो सकें। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी लाभुकों को ससमय राशन मिले। साथ ही दाल वितरण योजना की जानकारी देकर सभी सुयोग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान आगामी 20 फरवरी तक फ़रवरी माह का शत प्रतिशत राशन वितरण करने तथा मार्च माह के राशन वितरण हेतु यथाशीघ्र डीजीएस कार्य को पूर्ण कर 20 मार्च तक मार्च माह का राशन वितरण पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त नें ऐसे परिवार (शहरी क्षेत्र) जिनके द्वारा पिछले छह माह से राशन उठाव नहीं किया गया उनके नाम डिलीशन हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ करने का निर्देश दिया। साथ ही, विभिन्न माध्यम से राशन वितरण, धान खरीद से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों तथा पीजीएमज़ पोर्टल पर लंबित शिकायतों का जाँचोपरान्त नियमसंगत करवाई करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त यूआईडी सिडिंग के लंबित कार्य मे सुधारात्मक प्रगति लाने, नाम सुधार तथा डीलिसन सम्बन्धित मामलों को जिला स्तर पर फारवर्ड करने और विभिन्न माध्यम से लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर सभी सुयोग्य लोगो को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान कराने का निर्देश दिया।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने ऐसे प्रखंड जहां राशन वितरण एवं सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना अंतर्गत कार्य प्रगति धीमी पाई गई, वहां विशेष रूचि के तहत अभियान चलाकर लंबित कार्यों को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजनाओं के नियमित समीक्षा करने तथा ऐसे डीलर जिनके द्वारा कम राशन वितरण किया गया है, उनके गोदाम का स्टॉक निरीक्षण करते हुए जाँच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक मे उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से अपर उपायुक्त रविन्द्र गगराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू लाल मिश्रा, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी गोदाम प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments

Fashion

Type and hit Enter to search

Close